Saturday , July 27 2024
Breaking News

Uttar Pradesh: बाराबंकी में चुनावी रैली को पीएम मोदी ने किया संबोधित-“यूपी के लोगों का विकास…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेशस्थित बाराबंकी में चुनावी रैली संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे ये चुनाव यूपी के विकास के साथ ही देश के विकास के लिए ही उतने ही महत्वपूर्ण है. यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है.

हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं, यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन्हें पता नहीं है कि भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद इस झंडे को उठा लिया है.

उन्होंने कहा- “यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं. व्यापार-कारोबार चल पड़ा है. इसलिए यूपी कह रहा है… आएगी तो भाजपा ही! आएंगे तो योगी ही.”

बाराबंकी में पीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी. अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता, तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !