Saturday , July 27 2024
Breaking News

खराब मौसम की वजह से रद्द हुआ पीएम मोदी का बिजनौर दौरा, वर्चुअल माध्यम से ही करेंगे प्रचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया है। खराब मौसम की वजह से उनके दौरे को रद्द कर दिया गया है। अब वह वर्चुअल माध्यम से ही प्रचार करेंगे। सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी को हेलिकॉप्टर से दिल्ली से उड़ान भरकर बिजनौर पहुंचना था.

यूपी विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की बिजनौर में पहली फिजिकल रैली ही थी। पीएम मोदी को बिजनौर से मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित करना था।

चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने और कोविड नियमों में ढील दिए जाने के बाद मोदी की प्रदेश में यह पहली फिजिकल जनसभा थी।

वर्चुअल माध्यम से जन चौपाल कर भाजपा के प्रचार अभियान में हिस्सा ले रहे थे। योगी ने सोमवार को सोमवार को बिजनौर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, रानीतिशास्त्र के मर्मज्ञ महात्मा विदुर की पुण्य धरा ‘बिजनौर’ की सुशक्षिति, अनुशासित और राष्ट्रवादी जनता के समक्ष आज डबल इंजन की भाजपा सरकार के लोककल्याणकारी प्रयासों का विवरण प्रस्तुत करने का सौभाग्य मिल रहा है। बिजनौर की जनता से संवाद को उत्सुक हूं।”

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !