जिला : वैशाली,बिहार
संवाददाता : मृत्युंजय कुमार
वैशाली पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि शुक्रवार(27/09/2024) को दोपहर में डीडीसी वैशाली के नेतृत्व में आगामी चुनाव के लिए बूथ निर्धारण कार्य के संबंध में थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वैशाली जिले की गोरौल थाना क्षेत्र के पोझा गांव गए हुए थे। वहां ग्रामीणों द्वारा गोरौल का बूथ नo-287 जो पोझा गांव के पूर्वी भाग में पहले से हैं,उसको मोहम्मदपुर पोझा में बदलने के लिए पीरापुर मोहम्मद के ग्रामीण बड़ी संख्या में सर्वे के दौरान जुट गए। और तत्काल निर्णय लेने के लिए हो-हल्ला करने लगे। वहां उपस्थित सभी लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था,तभी भीड़ में एक युवक उस हंगामे का वीडियो बनाने लगा। जिसे थानाध्यक्ष गोरौल द्वारा मना करने पर थानाध्यक्ष से आक्रोश में आकर अभद्र तरीके से बोलने लगा जिसके कारण उसका मोबाइल लेकर उसे हरकत रोकने के लिए एक थप्पड़ लगा दिया गया और मोबाइल वापस कर दिया गया। थानाध्यक्ष द्वारा भीड़ में रहकर इस प्रकार की प्रतिक्रिया के कारण थानाध्यक्ष के इस व्यवहार से लोगों में थाना व पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि प्रदर्शित हुई हैं।थानाध्यक्ष गोरौल के द्वारा इस प्रकार का कृत्य व्यवहार लोगों के प्रति उदासीनता को परिलक्षित करता हैं।
अतः उपरोक्त मामले के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक अरविन्द कुमार थानाध्यक्ष,गोरौल को लाइन हाजिर करते हुए स्पष्टीकरण समर्पित करते करने का आदेश दिया गया हैं।
भीड़ में युवक को थप्पड़ मारने के आरोप में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
Tags bihar news latest news Vaishali Bihar