Tuesday , September 10 2024
Breaking News

इटावा जसवंत नगर बीआरसी पर मतदान जागरूकता के तहत पोस्टर, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिताएं

बीआरसी पर मतदान जागरूकता के तहत पोस्टर, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिताएं

——-

जसवंतनगर(इटावा)।स्वीप कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड जसवंतनगर में  मतदाता जागरूकता अभियान में न्याय पंचायत स्तर के विजेता बच्चों की पोस्टर, स्लोगन एवम रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र पर किया गया। इसे खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देशन  में किया गया।

होनहार बच्चों द्वारा बहुत ही आकर्षक रंगोली पोस्टर व स्लोगन तैयार किये गये। ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने  प्रतियोगिता का सफल संचालन करवाया।

रंगोली में मुस्कान कक्षा 5 ने प्रथम सपना कक्षा 8 यूपीएस जसवंतनगर कम्पोजिट द्वितीय ,भावना प्राथमिक विद्यालय भारद्वाजपुर तृतीय रही।

पोस्टर प्रतियोगिता में शिखा यूपीएस नगला छत्ते प्रथम, काजल यूपीएस जसवंतनगर द्वितीय ,अमन यूपीएस कुरसेना तृतीय रही।स्लोगन प्रतियोगिता में अंजली यूपीएस धरवार प्रथम, रजनी कुमारी यूपीएस नगला छत्ते द्वितीय, नेहा कन्या यूपीएस जसवंतनगर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में हरी कुमार, शुभा चौहान , आलोक चौहान, प्रेमकिशोर, अरशद हुसैन, राबिया बेगम, उषा कुमार ,संगीता जाटव, ज्योति यादव ,उषा पाल ,  विमल कुमार सहायक लेखाकार , आशीष यादव  विवेक गुप्ता अरबिंद कुमार सत्यनारायण प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

फोटो-बनाये गए पोस्टर प्रदर्शित करते बच्चे

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !