प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल, बोले – भाजपा सरकार में आयोग की निष्पक्षता पर संदेह सही है


जिला-पटना, बिहार
रिपोर्ट – मृत्युंजय कुमार
पटना : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार के कार्यकाल में चुनाव आयोग की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कई समय से जनता के बीच यह धारणा बनी है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से कार्य करने के बजाय केंद्र सरकार का एक विस्तार बन गया है।
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के दौरान हर चुनाव में चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सवाल उठते रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रभाव में आकर आयोग राज्यों के चुनावों में निर्णय लेता है। बंगाल चुनाव का उदाहरण देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उस समय भी उन्होंने आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे, जो अब तक कायम हैं।
उन्होंने दोहराया कि आयोग पर उठाए जा रहे सवाल पूरी तरह से सही हैं और इनकी अनदेखी नहीं की जा सकती।