हवन कर की विश्व कल्याण की मंगल कामना हेतु प्रार्थना

रिपोर्ट : राहुल मौर्य

बाजपुर : 6 जून- ज्येष्ठ अमावस्या व वट सावित्री पर्व के पावन अवसर पर नगर के मौ. बाँकेनगर स्थित संकटमोचन श्री बालाजी घाटा मंदिर पर भाजपा मण्डल मंत्री राकेश मौर्य व पूजा मौर्य द्वारा सपरिवार हवन कर बाबा को खीर का भोग लगाया बाबा भक्तों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया।

हवन विधिवत पूजा अर्चना के साथ मंदिर के पुजारी पं. पवन पाण्डेय ने सम्पन्न कराया। इस दौरान भगवान शिव के रूद्रावतार, प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, सेवा, समर्पण, भक्ति के प्रतीक संकट मोचन श्री हनुमान जी से विश्व कल्याण की मंगल कामना हेतु प्रार्थना की गई।

इस मौके पर रवि सरना, विक्रम भारती, राजू धवन, दीपिका मौर्य, हर्ष मौर्य, प्रिन्स मौर्य, हर्षित मौर्य, रीना मौर्य, जगदीश मौर्य, शिवम आदि थे।

Related Articles

Back to top button