Monday , July 1 2024
Breaking News

वाहन चपेट मे आने से पम्पकर्मी की मौत परिवार में मचा कोहराम


रिपोर्ट : राहुल मौर्य

मसवासी। अज्ञात वाहन की चपेट मे आने पम्प कर्मी की मौत होगई मौत सूचना मिलते ही परीवार मे कोहराम मच गया परोजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो सेमरा लाडपुर निवासी चालीस वर्षिय योगेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह पैट्रोल पम्प पर काम करता था ।

देर रात पेट्रोल पम्प से योगेन्द्र मोटरसाइकिल से अपने घर सेमरा लाडपुर आरहा कि पट्टी काशीपुर मार्ग पर जैतपुर मोड़ पर किसी वाहन ने मोटरसाइकिल मे टक्कर मार दी वाहन चालक वाहन लेकर फरार होगया टक्कर लगते ही घटनास्थल पर रहा गीरो की भीड़ लग गई सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए ।

काशीपुर के अस्पताल लेगये इलाज के दौरान योगेन्द्र की मौत होगई सूचना मिलते ही उत्तराखंड पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे मे कर पी एम के लिए काशीपुर अस्पताल भेज दिया हो