पुष्पा गर्ल रश्मिका मंदाना ने अपनी किलर स्माइल से लोगों को किया घायल, देखें ये तस्वीर

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को ऐसे ही नेशनल क्रश नहीं कहा जाता है। उनकी हल्की सी मुस्कुराहट भी फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती है। रश्मिका मंदाना के काम को भी खूब सराहा गया। इस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग और भी लंबी हो गई है।

इन तस्वीरों में रश्मिका नीली साड़ी पहन अपनी अदाओं से कहर ढा रही हैं। उन्होंने नीली कढ़ाईदार साड़ी के साथ स्लीवकट मैचिंग ब्लाउज टीमअप किया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखें हैं और बड़े झुमको के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

रश्मिका मंदाना की तस्वीर देखने के बाद एक प्रशंसक ने लिखा, मिलावट है तुम्हारे इश्क़ में इत्र और शराब की..,इसीलिए तो कभी महक जाते है और कभी बहक जाते है…! इसी तरह दूसरे प्रशंसक ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘आप मेरी खुशियों की वजह हो’! इसके अलावा भी प्रशंसक खूब तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

अगर बात करें रश्मिका के वर्क फ्रंट की तो वह हाल ही में अल्लू अर्जुन की पुष्पा में नजर आईं थीं और अब चर्चा है कि वह पुष्पा 2 में भी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button