Saturday , March 25 2023
Breaking News

औरैया-पूर्व भाजपा नेता दीपू सिंह की राइस मील पर छापा।

औरैया-पूर्व भाजपा नेता दीपू सिंह की राइस मील पर छापा। मजिस्ट्रेट रमेश यादव DFMO सुधांशु शेखर चौबे व DSO शिवमणि ने मारा छापा। PDS का अवैध 6000 बोरी चावल बरामद। गरीबों का चावल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह की मील पर बरामद। कोतवाली में घुसकर कोतवाल को गाली गलौज व धमकी के मामले में गया है जेल। जेल जाने के बाद मील पर छापा। सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।