Tuesday , September 10 2024
Breaking News

Rajkummar Rao और Bhumi Pednekar की फिल्म ‘बधाई दो’ आज होगी सिनेमाघरों में रिलीज़, बैंड बाजे के साथ पहुंचे स्टार्स

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर  की फिल्म ‘बधाई दो’  के साथ एक बार फिर से सिनेमाघरों में रौनक लौट आई हैं. फिल्म के रिलीज होने से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई के पीवीआर में रखी गई, जहां राजकुमार-भूमि बैंड बाजे के साथ पहुंचे.

‘बधाई दो’  की स्टोरी और कैरेक्टर्स साल 2018 की फिल्म ‘बधाई हो’  से अलग है, जिसमें आयुष्मान खुराना, गजराज राव, नीना गुप्ता और सान्या मल्होत्रा ​​ने लीड रोल निभाया था.

मगर ऐसा यकीनन पहली बार हुआ जब बड़े पर्दे पर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर न केवल उनकी चुनौतियों और मुश्किलों की बात करते नजर आएंगे, बल्कि लोगों के नजरियों को बदलने की कोशिश भी करेंगे.

राजकुमार राव और भूमि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बैंड बाजे के साथ डांस करते हुए पहुंचे. इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की. दोनों काला चश्मा लगाकर अपनी फिल्म के गानों पर खूब जमकर थिरके.

इस फिल्म में भूमि एक स्कूल में फिजिकल एजुकेशन की टीचर का रोल निभा रही है, जिसको महिलाएं पसंद हैं. वह एक लड़की को प्यार भी करती हैं. हालांकि परिवार के प्रेशर से परेशान वह एक पुलिस वाले (राजकुमार राव) से शादी करती हैं.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !