Saturday , July 27 2024
Breaking News

इटावा निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा से अंजाम दें* राजू राणा

*निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा से अंजाम दें*
*इटावा* भारत निर्वाचन आयोग ने माइक्रोआब्जर्वर को बूथ की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिये प्रतिनिधित्व करने का अधिकार दिया है।आप सब निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गये दायित्वों को पूरी निष्ठा से अंजाम दें और अपने बूथ पर आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष निर्भीक एवं शान्तिपूर्ण माहौल में लोकतंत्र के महान पर्व को सम्पन्न कराये सभी वरिष्ठ अधिकारी लगातार मोबाइल रहेंगे और सूचना प्राप्त होते ही आपके पास पहुंचेंगे।
*यह उद्गार जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण  को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये* उन्होंने कहा कि सभी लोग एक टीम भावना के साथ निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करें,देश के निर्माण में निर्वाचन प्रक्रिया महत्वपूर्ण अंग है आप सबको निर्वाचन आयोग ने प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया है आप सब अपनी जिम्मेदारी समझे और निर्भीक होकर देशहित में कार्य करें।निर्वाचन कार्य को बोझ न समझे बल्कि दायित्व समझकर कार्य करें हम सबका मकसद निष्पक्ष शान्तिपूर्ण निर्वाचन कराना है।
*उन्होंने बताया* कि सभी माइक्रो आब्जर्वर मतदान दिवस दि.20 फरवरी को प्रातः 5.00 बजे तक अपने मतदेय स्थल पर प्रत्येक दशा में पहंच जाएं,मतदान प्रारंभ होने के 90 मिनट पूर्व मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू करनी होगी और माकपोल प्रकिया समाप्त होने के बाद कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर किया जाए तथा वी.वी.पैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील किया जाए, फिर इसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर से सील  करें।तदोपरान्त मतदान ठीक प्रातः 7.00 बजे प्रारम्भ कर दिया जाये। *उन्होंने कहा* कि मतदान केन्द्रों के निरीक्षण हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास कई मतदान केन्द्र होंगे वह अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेेंगें और मतदान शान्तिपूर्ण चल रहा है इसकी जानकारी भी लेंगे।
*प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी दीन दयाल ने* माइक्रो आर्ब्जवर को उनके दायित्वों एवं जिम्मेदारी के प्रति सचेत करते हुए कहा कि आप की एक छोटी सी गलती पूरी मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है ऐसे में आपको जो बातें बतायी जा रही हैं उन्हें ध्यान से सुने और आत्मसात करें।जनपद में आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के साथ कोविड प्रोटोकाल एवं भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें।इस अवसर पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डा.मुकेश कुमार,डी.सी.मनरेगा शौकत अली द्वारा भी प्रशिक्षित किया गया।इस अवसर पर डीसीएनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड,प्रमोद कुमार,माइक्रो आब्जर्वर आदि उपस्थित रहे

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !