होली पर रंग-गुलाल और पिचकारियों की धूम, बाजारों में रही जबरदस्त रौनक

Report By : राहुल मौर्य
मसवासी रामपुर : होली के त्योहार को लेकर नगर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बाजारों में रंग-बिरंगे गुलाल, अबीर और पिचकारियों की खरीदारी जमकर हुई। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए तरह-तरह की आधुनिक पिचकारियां और रंग मौजूद थे, जिनकी बिक्री पूरे जोश के साथ हुई।
त्योहार से पहले ही बाजारों में रंग-गुलाल की दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी थी, लेकिन होली से एक दिन पहले खरीदारी अपने चरम पर पहुंच गई। नगर के मुख्य बाजारों से लेकर छोटे दुकानों तक रंगों की बहार रही। आस-पास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे और होली के रंगों का आनंद लिया।
होली सिर्फ रंगों का त्योहार ही नहीं बल्कि आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश भी देता है। यह पर्व लोगों को करीब लाता है और दुश्मन भी इस दिन गले मिलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। फागुन मास में मनाया जाने वाला यह उत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, जिसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
नगर में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन का आयोजन भी विधिवत रूप से किया गया। शाम होते ही लोग श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना करने पहुंचे और बुराई के प्रतीक रूप में होलिका दहन किया। श्रद्धालुओं ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ अग्नि में आहुति देकर सुख-समृद्धि की कामना की।
इस पावन पर्व पर पूरे नगर में खुशियों की रंगत देखने को मिली। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने रंगों की इस अनोखी छटा का आनंद लिया और एक-दूसरे को होली की बधाई देकर इस महापर्व को मनाया।