Saturday , September 14 2024
Breaking News

पिता के निधन के कुछ दिनों बाद शूटिंग पर वापस लौंटी रवीना टंडन, लोगों के सवालों का यूँ दिया जवाब

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इंडस्ट्री के मशहूर अदाकार रवीना टंडन के पिता का स्वर्गवास हो गया है। इसके बाद रवीना टंडन काम छोड़कर घर पर ही समय बिता रहीं थीं। उनके पिता का नाम रवि टंडन था और वो एक निर्माता थे।

लेकिन अब एक खबर सामने आ रही है जो कि आपको चौकान के लिए काफी है।  पिता के निधन के कुछ दिनों बाद, रवीना अपनी अनाम फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर वापस आ गई हैं।

चाहती कि उनके निर्माताओं को उनकी अनुपलब्धता के कारण नुकसान उठाना पड़े। यही कारण है कि वो फिल्म के सेट पर तुरंत ही वापस लौट गईं हैं।

एक और सोर्स की मानें तो एक निर्माता की बेटी होने के नाते, वह समय और पैसे की कीमत को अच्छी तरह समझती है और इसलिए नहीं चाहेगी कि कोई भी उसके इंतजार में न छूटे।

रवीना टंडन काफी समय के बाद धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक बार फिर से उनको लाइमलाइट में लेकर आने वाली है।

इतनी जल्दी शूटिंग पर लौटने के कारण कुछ लोग उनसे सवाल भी कर रहे हैं। बता दें कि रवीना टंडन ने 90 के दशक में कई शानदार फिल्म की हैं और तगड़ी फैन फॉलोविंग रखतीं हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !