Tuesday , September 17 2024
Breaking News

औरैया,न्याय आयोग के चेयरमैन बनी औरैया जिले की बेटी रेखा दीक्षित

  1. *औरैया,न्याय आयोग के चेयरमैन बनी औरैया जिले की बेटी रेखा दीक्षित*

*पुत्री पूर्व कमिश्नर स्व0 रमेश चंद्र दीक्षित मूल निवासी ग्राम मुढी खोयला*

*औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम मुढी खोयला फफूंद की मूल निवासी रेखा दीक्षित खंडपीठ लखनऊ शिक्षा आगरा से प्राप्त कर न्याय आयोग की चेयरमैन बनकर जिले का नाम रोशन किया। उनके चाचा राम लखन दीक्षित जिले की सहकारिता की राजनीति के भीष्म पितामह के नाम से विख्यात रहे। श्रीमती दीक्षित के दो भाई बड़े पदों का इंप्लाइड है।
जिले की विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र के ग्राम मुढी खोयला फफूंद निवासी रेखा दीक्षित के न्याय आयोग के चेयर मैन जैसे पद पर पहुंचने पर जनपद औरैया का नाम रोशन और गौरान्वित किया। जिले का सम्मान बढ़ाने पर समूचे जनपद में खुशी का माहौल है। आपको बताते चलें कि रेखा दीक्षित के पिता कमिश्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे जिनका करीब 3 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। उनके दो भाइयों में से बड़ा भाई अविनाश दीक्षित आईएएस है, जोकि मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार में डायरेक्टर के पद पर आसीन हैं। जबकि छोटा भाई अश्वनी दीक्षित रेलवे विभाग में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार सहृदय एवं मिलनसार शख्सियत के तहत जाना जाता है। श्रीमती दीक्षित के न्याय आयोग का चेयरमैन बनने पर आलोक दीक्षित , प्रेस क्लव औरैया के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्निहोत्री , डा0 संजीव अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुशवाहा , संपादक राधेश्याम शुक्ला, राम प्रकाश शर्मा , श्री श्रीराम इन्टर कालेज के प्रबन्धक कृष्ण कुमार मिश्र , जिला पंचायत सदस्य मंजू सिंह बिधूना , रमेश अग्निहोत्री विवेकानंद इंटर कॉलेज के संस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य , चेयरमैन आदर्श मिश्रा , वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश अवस्थी , पूर्व ब्लाक प्रमुख विश्वनाथ सिंह सेंगर , पूर्व प्रधान बलराम दोहरे, पूर्व प्रधान गमनामऊ राम प्रकाश तिवारी व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह द्विवेदी , वरिष्ठ समाज सेवी गोपाल दीक्षित , पूर्व प्रधान सहित भारी संख्या प्रबुद्ध लोगोँ ने हर्ष ब्यक्त करते हुये श्रीमती दीक्षित की मंगल कामनाओँ के साथ अपना आशीर्वाद एवं बधाई दी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !