औरैया,मंगल कलश यात्रा के साथ धार्मिक अनुष्ठान का आरंभ*

*औरैया,मंगल कलश यात्रा के साथ धार्मिक अनुष्ठान का आरंभ*

*फफूंद,औरैया।* नगर के मोहल्ला केशरवानी में स्थित रामेश्वर धाम मन्दिर में मूर्ति स्थापना के पहले दिन मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं।
शनिवार को अनुष्ठान शुरू होने से पूर्व मंदिर से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मंदिर में ध्वज पूजन किया गया। आयोजन समिति द्वारा झंडा पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ कराया। कलश यात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा चल रही थी तथा उसके बाद धार्मिक गीतों से वातावरण भक्ति मय बना हुआ था। बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश सिर पर धारण कर रखे थे। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पर पहुंची, जहां आयोजकों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। महिलाओं द्वारा उठाए गए कलशों को स्थापित किया गया। यात्रा के बाद आचार्य अनुज शास्त्री के निर्देशन में विद्वानों की टीम ने मूर्तियों की स्थापना को लेकर अनुष्ठान को शुरू कराया। कार्यक्रम आयोजक प्रकाश केशरवानी व महेश केशरवानी ने बताया कि रविवार को मूर्तियो की नगर परिक्रमा होगी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button