बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन बहरियाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह

संवाददाता: आसिफ अंसारी

बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, बहरियाबाद गाज़ीपुर में गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री अब्दुल वाजिद अंसारी द्वारा समूह से जुड़ी सभी शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।

ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में श्री अब्दुल वाजिद अंसारी ने कहा कि जम्हूरियत को बचाना हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि देश को आज़ादी और लोकतांत्रिक व्यवस्था बड़ी कुर्बानियों और बलिदानों के बाद मिली है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है कि वह संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करे। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर संस्थान से जुड़े विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापिकाएं भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में मदरसा के प्रधानाचार्य श्री अहमद अली, संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हामिद सिद्दीक, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश यादव, बहरुल उलूम गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरजू तथा लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरन लता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह के दौरान सभी शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा, अनुशासन तथा सामाजिक सौहार्द पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने लोकतंत्र, संविधान और देश की एकता को मजबूत बनाए रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button