आरा में दो विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

संवाददाता: तारकेश्वर प्रसाद

आरा: 26 जनवरी। स्थानीय ‘शांति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभनारायण नगर, मझौवाँ, आरा तथा ‘शारदा स्मृति’ सम्भावना पब्लिक स्कूल, मौलाबाग, आरा में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। दोनों विद्यालय परिसरों में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं अतिथियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय पर्व को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दोनों विद्यालय शाखाओं में प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह द्वारा ध्वजारोहन एवं राष्ट्रध्वज को सलामी देकर की गई। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है। भारतीय नागरिक विश्व के अग्रणी संस्थानों में उच्च पदों पर कार्य कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बने बिना एक विकसित राष्ट्र की कल्पना संभव नहीं है।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समूह गान “धरती के रूपवा के सोरहो सिंगार” की सुमधुर प्रस्तुति छात्रा अर्पिता केशरी, अन्नया केशरी, सारिका सिंह, सिक्षम कुमारी, वंदना, अपूर्वा, कृतिका, श्रेयांगी, सगुन कुमारी, आस्था कुमारी, सोम्या कुमारी, शिवानी सिंह, अभिलाषा कुमारी, साक्षी सिंह, प्रतिज्ञा, प्रियांशी एवं श्रेया गुप्ता द्वारा की गई, जिसने दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

वहीं देशभक्ति समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति छात्रा एकता पाठक, प्रियंका सिंह, पलक सिंह, वर्षा सिंह, नैरा सिंह, आराध्या सिंह, खुशी सिंह, शिवानी शर्मा, अर्पिता चौधरी, अमन पाल, कृतिका कुमारी एवं सलोनी कुमारी ने दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल संचालन संगीत शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, अमितेश रंजन तथा नृत्य शिक्षक चिंटू कुमार के निर्देशन में किया गया। मंच-परिकल्पना एवं साज-सज्जा विद्यालय के कला शिक्षक श्री विष्णु शंकर एवं श्री संजीव सिन्हा द्वारा की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अनुशासन और देशभक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तिरंगे को सलामी दी। समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा कॉलेज, आरा के पूर्व प्राचार्य डॉ० गांधी जी राय ने अपने संबोधन में कहा कि यदि व्यक्ति के भीतर सामर्थ्य, ऊर्जा, संभावनाएं और दृढ़ इच्छाशक्ति हो, तो वह किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता आंदोलन की ऐतिहासिक यात्रा का उल्लेख करते हुए साम्राज्य, राज्य और राष्ट्र की अवधारणाओं को विस्तार से समझाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि गणतंत्र की रक्षा संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का पालन करके ही की जा सकती है। उन्होंने सभी से संविधान के प्रति सम्मान और निष्ठा बनाए रखने का आह्वान किया। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री अरविन्द ओझा के साथ छात्रा सफीना करीम एवं ऋतिका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य श्री ऋषिकेश ओझा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

समारोह को सफल बनाने में प्रभारी श्री दीपेश कुमार, स्वाती सिंह, श्री राजेश रमण, निशा कुमारी, श्री रंजीत कुमार, श्रीमती रेणु सिंह तथा एन०सी०सी० के ए०एन०ओ० श्री अंकित कुमार मिश्रा सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों की भारी संख्या में सहभागिता रही और पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम एवं उत्साह से ओत-प्रोत नजर आया।

Related Articles

Back to top button