Saturday , September 14 2024
Breaking News

पर्यटन विभाग में 50% छूट पर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी !

पर्यटन विभाग के टूरिस्ट बंगलों में सांसद, विधायक तथा विधान परिषद के सदस्यों को 50 प्रतिशत छूट पर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी – जयवीर सिंह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लि0 की आवासीय इकाईयों में सांसदों, विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों को रियायती दर पर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत सांसदों, विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों को आवासीय इकाइयों पर्यटन विभाग के टूरिस्ट बंगॉलों की निर्धारित दरों में 50 प्रतिशत छूट की सुविधा अनुमन्य होगी। यह रियायत अधिकतम दो कक्षों पर लागू होगी।


यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि पर्यटन विभाग के टूरिस्ट बंगलों में मा0 जनप्रतिनिधियों को रियायती दर पर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लि0, लखनऊ को आवश्यक निर्देश दे दिये गये है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !