गाजीपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

रिपोर्ट : आसिफ अंसारी

गाजीपुर : गाजीपुर जिले में शिक्षा से जुड़ी योजनाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में रायफल क्लब कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई और उनके शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर बल दिया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थिति पर चर्चा की। जनपद में कुल 14 कस्तूरबा गांधी विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से 7 विद्यालयों में छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कर भवनों का शीघ्र हैण्डओवर सुनिश्चित करें, ताकि छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा मिल सके।

इसके अलावा, जनपद में मौजूद कुल 2266 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जिन विद्यालयों में अभी तक बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी है, उनके विद्युतीकरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि एक सप्ताह के भीतर विद्युत व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

बैठक में विकासखण्ड सदर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय, लावां तथा विकासखण्ड मनिहारी में प्रस्तावित मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय की निर्माण प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को इन विद्यालयों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए, जिससे इन क्षेत्रों के छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शैक्षणिक सुविधाएं मिल सकें।

बैठक में ‘कायाकल्प योजना’ के अंतर्गत निर्धारित 19 मानकों (पैरामीटर्स) की भी चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में इन मानकों को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, रंगाई-पुताई, बैठने की सुविधा, पुस्तकालय आदि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं की स्थिति, गैप एनालिसिस, तथा 31 पैरामीटर्स पर संतृप्तीकरण की कार्यवाही को भी प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इन विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ रहने, भोजन, स्वच्छता और सुरक्षा जैसी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी (SRG) तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को अपने-अपने स्तर से निर्धारित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button