वेस्टइंडीज दौरे के लिए Rohit Sharma की हुई कप्तान के रुप में वापसी इन खिलाडियों का कटा पत्ता

भारतीय टीम  में नियमित कप्तान रोहित शर्मा  टीम में वापसी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे।ये दौरा भारतीय टीम के काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले दौरे में भारतीय टीम तीन मैच की सीरीज में तीनों मैच हार गई थी।

जिसके बाद अब ये दौरा टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पिछली सीरीज में हार की मुख्य वजह मीडिल आर्डर रहा था। जिसके बाद अब रोहित शर्मा  इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकते हैं।

भारतीय टीम के मीडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस इस समय अपनी निराशाजनक फार्म के कारण आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। आईपीएल में दिल्ली की टीम ने श्रेयस अय्यर  को रिटेन नहीं किया है। इस समय श्रेयस अय्यर आक्शन में हैं।

श्रेयस अय्यर की फार्म के चलते इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा  अपने धुरंधऱ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को प्लेइँग 11 स्थान दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव पिछली सीरीज में स्कायड का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें मात्र अंतिम मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में स्थान पर मिल पाया था।

Related Articles

Back to top button