रोटरी क्लब आरा ने सम्भावना विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह

Report By : तारकेश्वर प्रसाद

आरा : रोटरी क्लब आरा द्वारा सम्भावना विद्यालय में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें रोटरी क्लब के एजी मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष राम कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद, रोटेरियन डॉ. अर्चना सिंह, अभय कुमार जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ. अर्चना सिंह ने होली के पारंपरिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि भारतीय समाज कृषि पर आधारित है और होली का त्योहार इसी से जुड़ा हुआ है। बनारस और वृंदावन में यह उत्सव महीनों पहले ही शुरू हो जाता है, जिससे इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन अवधेश पांडेय ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंग और राग का शानदार मिश्रण देखने को मिला। अमितेश और धर्मेंद्र ने “रंग बरसे” गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया, वहीं अंबे शरण और अलका ने “आज बिरज में होली है रे रसिया” जैसे पारंपरिक होली गीतों से समां बांध दिया। नृत्य प्रदर्शन में चिंटू कुमार ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन बंगाली होली गीत “उड़ेला अबीर” से हुआ, जिसे विद्यालय के संगीत शिक्षक अमितेश कुमार और अन्य शिक्षकों ने कोरस में प्रस्तुत किया।

होली मिलन समारोह के अंत में सभी दंपतियों ने एक-दूसरे को गुलाब भेंट कर सौहार्द का परिचय दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव निशिकांत सोनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में होली के विशेष व्यंजनों का भी प्रबंध किया गया, जिसका आगंतुकों ने भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी और सदस्य जैसे अवधेश कुमार पांडेय, मंजीत आनंद, सुरेश कुमार चौधरी, राजेश कुमार (पप्पूजी), नीरज कुमार, विपुल कुमार, डॉ. मनीष (दंत चिकित्सक), अभिषेक कुमार जैन, अमित कुमार, पंकज प्रभाकर, चौधरी सुरेश प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, दिलीप सिंह, अरविंद सिंह, कृष्ण माधव अग्रवाल, संजीव गुप्ता, डॉ. विजय गुप्ता, अजय कुमार पांडेय, रेणु वरदान, डॉ. संगीता गुप्ता, निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र और सम्भावना विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रंग और राग से सजे इस आयोजन ने सभी को एकजुट कर होली के पारंपरिक उत्साह और उल्लास को बढ़ाया।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button