Saturday , November 23 2024
Breaking News

खगड़िया में आरपीएफ ने कछुआ तस्करी के मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार, खगड़िया

खगड़िया, बिहार : खगड़िया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कछुआ तस्करी कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सोनपुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 19305 डाउन के S-4 कोच में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा कछुआ की अवैध तस्करी की जा रही थी।

आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रशेखर पासवान और उनकी टीम ने प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेन के आगमन पर तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान सीट के नीचे छुपाए गए 9 जुट के बोरे और 7 पिट्ठू बैग से कुल 220 कछुआ बरामद हुआ, जिनका कुल वजन लगभग 258 किलो था और अनुमानित कीमत 26,000 रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सोनू कुमार (22), साहिल कुमार (20), और शिवा कुमार (18) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से कछुआ खरीदकर पश्चिम बंगाल के रायगंज ले जा रहे थे। तस्करी के लिए पकड़े गए इन व्यक्तियों और बरामद कछुओं को कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग खगड़िया को सुपुर्द किया गया है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *