Monday , April 15 2024
Breaking News

रूस-यूक्रेन तनाव का शेयर मार्किट पर दिखा असर, सेंसेक्स 117 अंक गिरकर 57,900 पर पहुंचा

रूस और यूक्रेन के बीच भूराजनीतिक तनाव के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 117 अंक गिरकर 57,900 से नीचे आ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाले सूचकांक ने पहले तो 300 से अधिक अंक की बढ़त दर्ज की, लेकिन चढ़ाव-उतार के बीच अपनी बढ़त कायम नहीं रख सका, और सूचकांक लाल निशान में आ गया।

सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 117.44 अंक या 0.20 अंक गिरकर 57,879.24 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 23.45 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,298.75 पर आ गया।

इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 0.86 फीसदी गिरकर 93.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 1,890.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।