Saturday , July 27 2024
Breaking News

औरैया,गरीब नवाज़ के उर्स के मौक़े पर लगाया सबील-ए-चिश्त*

*औरैया,गरीब नवाज़ के उर्स के मौक़े पर लगाया सबील-ए-चिश्त*

*राहगीरों को पिलायी गयी चाय, बांटे बिस्कुट*

*ख़ानक़ाह में हुई मुख़्तसर फातिहा*

*फफूंद,औरैया।* हिन्द राजा के नाम से विख्यात राजा सूफी संत हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह के 810 वें उर्स के मौक़े पर नगर की ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया के बाहर गरीब नवाज़ की छठी के मौक़े पर बज़्मे नातो अदब की तरफ से राहगीरों के लिए चिश्ती प्याऊ का इंतिज़ाम किया गया।
सूफी संत हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के चल रहे आठ सौ दसवें उर्स के मौके नगर की ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया के बाहर
बज्में-नात-ओ-अदब की तरफ से सैय्यद मु.मंज़र मियां चिश्ती की सरपरस्ती में राहगीरों के लिए चिश्ती प्याऊ का इंतिजाम किया गया जिसकी शुरुआत ख़ानक़ाह के सैय्यद मु० अज़हर मियां चिश्ती के मुबारक हाथों द्वारा की गई और सड़क से गुज़रने वाले हर राहगीर को चाय पिला व बिस्कुट खिलाकर नबी की सुन्नत को अमल में लाकर मुहब्बब का पैग़ाम दिया गया।जिसमें आस्ताना आलिया के हजरत सैय्यद अज़हर चिश्ती,शहर काजी औरैया सैय्यद गुलाम अब्दुस्समद चिश्ती,इफ्तिखार राईन,मुशीर कुरैशी, बाबा मुस्तकीम,फैजान,नदीम कुरैशी मौजूद रहे।
वहीं ग़रीब नवाज़ की छठी शरीफ के कुल की फ़ातिहा कोरोना के चलते खानक़ाह के अंदर ख़ानक़ाह के सज्जादा नशीन सैयद अख़्तर मियां चिश्ती की सर परस्ती में असर की नमाज़ के बाद मुख़तसर तौर पर हुई जिसमें ख़ानक़ाह के लोगों ने शिरकत कर अमन चैन की दुआएं कीं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !