समाजवादी पार्टी के विधायक ने बीजेपी पर कसा तंज़ कहा-“बीते 5 सालों में सरकार ने मुस्लिमों को दबाने की कोशिश की है”

यूपी के ही मेरठ में समाजावादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने कहा है कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने बीते पांच सालों में खूब हिन्दूगर्दी मचाई है. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में सरकार ने मुस्लिमों को दबाने की कोशिश की है.

सपा नेता के इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. रफीक अंसारी ने कहा-‘मेरठ के मुसलमान, नौजवानों को कभी दबाया नहीं गया, लेकिन भाजपा ने आपको दबाने की कोशिश की.

बीते दिनों मेरठ दक्षिण विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल चौधरी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह बदला लेने की बात करते हुए दिख रहे थे. दावा है आदिल चौधरी एक समुदाय से बदला लेने की बात कह रहे थे. वीडियो एक चुनावी बैठक का था. आदिल चौधरी के आसपास कई लोग भी बैठे हुए हैं जिनको वह यह बात बता रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button