Monday , April 15 2024
Breaking News

रामनगर/बाराबंकी *धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती*

रामनगर/बाराबंकी
*धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती*

सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले महान संत और समाज सुधारक, दर्शन शास्त्री और महान कवि संत रविदास की जन्म जयंती विश्व हिंदू परिषद के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई । रामनगर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम तेलवारी में संत रविदास की प्रतिमा पर जिला उपाध्यक्ष डॉ आरपी दुबे,विहिप जिला सह मंत्री राहुल कुमार वर्मा बजरंग दल जिला सहसंयोजक चंद्रेश दीक्षित व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एसपी शुक्ला ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला उपाध्यक्ष डॉ आरपी दुबे ने कहा कि संत रविदास रैदास के नाम से भी जाने जाते है। वीएचपी जिला सहमंत्री राहुल कुमार वर्मा ने कहा कि निर्गुण सम्प्रदाय के प्रसिद्ध संत रविदास ने अपनी स्वरचना के माध्यम से अपने अनुयायियों और समाज के लोगों को सामाजिक और आध्यात्मिक सन्देश दिया।
उनके जन्म के बारे में एक दोहा प्रचलित है। चौदह से तैंतीस कि माघ सुदी पन्दरास। दुखियों के कल्याण हित प्रगटे श्री रविदास। रैदास ने साधु-सन्तों की संगति से पर्याप्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। रविदास परोपकारी तथा दयालु थे और दूसरों की सहायता करना उनका स्वभाव था। साधु-सन्तों की सहायता करने में उनको विशेष आनन्द मिलता था। ईश्वर-भजन तथा साधु-सन्तों के सत्संग में समय व्यतीत करते थे। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा दीनानाथ शिवम बनवारी आदि मौजूद रहे।