सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने जल शक्ति मंत्री मा.स्वतंत्र देव सिंह को दी होली की बधाई ।

सर्वजन हिताय संरक्षण समिति महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने जल शक्ति मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह को निवास पर जाकर बधाई दी इस अवसर पर सिंचाई विभाग पदाधिकारी व पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख विनोद वर्मा, बृजेश वर्मा प्रधान कनेरी, विकास पटेल प्रधान सलेमपुर,शशांक पटेल उपस्थित रहे। सभी ने साथ जलशक्ति मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह को होली की बधाई दी व फूलों की होली खेलकर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही  एक दूसरे को सौहार्द समृद्धि की कामना से बधाई दी। महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने बताया कि आज के शुभ अवसर पर सभी के जीवन से नकारात्मकता का विनाश हो यही ईश्वर से प्रार्थना है। आज के आधुनिक वैज्ञानिक,वैश्वीकरण के इस युग में सबके जीवन में सकारात्मक आए। होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है अतः सभी युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहते हुए समाज को इस शुभ अवसर पर होने वाली दुर्घटनाओं लड़ाइयां से बचाया जा सकता है। अक्सर देखा गया है की खुशी के इस मौके पर नशा करने वाले लोग खुद तो नशे में रहते ही हैं साथ ही अपनी लापरवाही से दूसरों को दुर्घटना की चपेट में ले आते हैं जिस खुशी का यह त्यौहार माता में बदल जाता है अतः सभी को प्रेम और सौहार्द के इस पर्व का आदर करना चाहिए और अपने घर परिवार में सुख समृद्धि आए इसके लिए हर प्रकार के नशे का और मांसाहारी भोजन का त्याग करना चाहिए।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button