Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Shah Rukh Khan क्या सच में बेटे अब्राहम संग करेंगे फिल्म, सोशल मीडिया पर एक्टर ने दिया जवाब

करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान  ने अपनी बड़े पर्दे पर वापसी की तारीख घोषित कर दी है.  फिल्म ‘पठानसे खुफिया एजेंट फिरोज पठान के रोल में सिनेमाघरों में वापसी करेंगे.

शाहरुखऔर फैन के बीच एक पुराने चैट के स्क्रीनशॉट की हम बात कर रहे हैं, जो इस समय खूब वायरल हो रहा है. इसमें फैन ने शाहरुख खान से पूछा था कि आप अबराम के साथ फिल्म कब कर रहे हैं? इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, ‘जैसे ही मुझे उसकी डेट्स मिल जाएंगी’.

शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं, जिसमें अबराम सबसे छोटे हैं. शाहरुख के तीनों बच्चों में से सुहाना खान अपने पिता की तरह एक्टर बनना चाहती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द बॉलीवुड में डेब्यू भी करने जा रही हैं.

शाहरुख के फैंस अबराम को भी सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. अभी इसमें काफी समय हैं क्योंकि अबराम अभी बहुत छोटे हैं. फिल्हाल बात करें किंग खान की आने वाली फिल्म पठान के बारे में तो हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !