आरा में तनिष्क शोरूम से दस करोड़ की लूट: शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस दो दिन की रिमांड पर, पुलिस कर रही गहराई से पूछताछ

Report By : तारकेश्वर प्रसाद
आरा बिहार : आरा शहर के शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हुए दस करोड़ रुपये की लूट मामले में भोजपुर पुलिस लगातार तेजी से कार्रवाई कर रही है। पुलिस इस मामले की हर परत को खोलने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में इस कांड में शामिल दो कुख्यात अपराधियों शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस को पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर सुनवाई करते हुए शेरू और चंदन को दो दिन की रिमांड पर देने की अनुमति दी है। हालांकि शुक्रवार देर शाम तक पुलिस ने दोनों को रिमांड पर नहीं लिया था, लेकिन अब उम्मीद है कि शनिवार को पुलिस दोनों से औपचारिक रूप से पूछताछ शुरू करेगी।
इस लूटकांड की जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे, जिससे पता चला कि लूट की पूरी साजिश पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में रची गई थी। वहीं से शेरू सिंह और चंदन कुमार ने मिलकर इस अपराध की पूरी योजना तैयार की थी। पुलिस के मुताबिक, लूट की प्लानिंग और उसके क्रियान्वयन में इन्हीं दोनों का अहम रोल था।
इन्हीं तथ्यों के आधार पर भोजपुर पुलिस ने कोर्ट से 26 मार्च को प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया। इसके तहत दोनों अपराधियों को गुरुवार को पुरुलिया जेल से लाकर आरा कोर्ट में पेश किया गया। इसके तुरंत बाद नगर थाना पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए दो दिन की अनुमति दे दी।
गौरतलब है कि 10 मार्च को आरा के सबसे व्यस्त क्षेत्र नगर थाना अंतर्गत शीशमहल चौक के पास स्थित तनिष्क शोरूम में बड़ी लूट की वारदात हुई थी। अपराधियों ने दिनदहाड़े शोरूम में घुसकर करीब दस करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए थे। इस दौरान एक सुरक्षा गार्ड की राइफल भी छीन ली गई थी।
घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बड़हरा थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से लूट के गहनों से भरे दो झोले, एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। इसके अलावा, पूछताछ के बाद गार्ड की छिनी गई राइफल भी बरामद कर ली गई थी।
अब पुलिस की नजर इस लूट में शामिल अन्य अपराधियों पर है। शेरू और चंदन से हो रही पूछताछ के जरिए पुलिस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश में है। भोजपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हाई प्रोफाइल लूटकांड से जुड़े बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने बिहार पुलिस की कार्यशैली और तत्परता को लेकर कई सवाल खड़े किए थे, लेकिन अब लगातार हो रही कार्रवाइयों और पूछताछ से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा और पीड़ितों को न्याय मिलेगा।
