इटावा व्यापारियों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वालों की खैर नही-शिवपाल यादव

जसवंतनगर में शिवपाल ने कहा व्यापारियों- अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वालों की खैर नही, अंतिम दौर में की धुंआधार प्रचार व सभाएं

*व्यापारियों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वालों की खैर नही-शिवपाल यादव*

जसवंतनगर में शिवपाल ने कहा व्यापारियों- अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वालों की खैर नही, अंतिम दौर में की धुंआधार प्रचार व सभाएं

जसवंतनगर में सपा गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने साफ तौर पर कहा कि उत्तरप्रदेश में अब अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार सत्तारूढ़ होने जा रही है। इस सरकार के कार्यकाल में जो भी गुंडा, बदमाश, माफिया  व्यापारियों अल्पसंख्यकों  को सताएगा या उनपर जुल्म करेगा, उसे बक्शा नही जाएगा
उन्होंने साफ किया कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने व्यापारी, नौजवान और किसान को देश की रीढ़ बताया है। सपा सरकार  में इन तीनों वर्गों को परिश्रय देने के साथ उनकी  सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शिवपाल सिंह यादव श्रीकृष्ण उत्सव महल में सर्व वैश्य एकता मंच व अंसारी समाज द्वारा गोदाम पर आयोजित चुनावी प्रचार सभा मे सम्बोधित कर रहे थे। वैश्य एकता मंच के कार्यक्रम में जहां नगर के वैश्य और व्यापारियों की भीड़ जुटी थी, वहीं अंसारी समाज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुनकर और अल्प संख्यक जुटे थे। उन्होंने इससे पूर्व क्षेत्र के नगला विधि में वरिष्ठ नेता मोना यादव  द्वारा आयोजित   किसानों की एक बड़ी सभा को सम्बोधित किया और प्रदेश में अपनी रेकॉर्ड जीत की अपील की।

Related Articles

Back to top button