Saturday , September 14 2024
Breaking News

प्राथमिकता के साथ होगा क्षेत्र का विकास -सिद्धार्थ शंकर

 

इटावा भरथना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सिद्धार्थ शंकर ने जनसंपर्क करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो वादे जनता के साथ किए थे उन्हें निभाया है 5 साल तक बिना भ्रष्टाचार के सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है सभी वर्गों को एक समान दृष्टि से देखते हुए सबका विकास सबका साथ को लेकर जनता के लिए काम किए हैं

  1. क्षेत्रवासियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद महेवा से बहेड़ा मार्ग की मरम्मत का कार्य शहीद फौजी के लिए स्मारक बराउख चौकी का विकास किया जाएगा उन्होने और उनके साथियों ने क्षेत्र के गांव कुशगवा बादशाहपुरा ककरैया अकबरपुर दौलतपुर भूलपुर मुबारकपुर दाईपुर बालमपुर उधनपुर नगला पूठ मुन्नी मडैया सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया उनके साथ अल्केश अनीस सभासद महाराज जी सहित लालू गौतम गोमती पेट्रोल पंप वाले कुनाल सन्त प्रधान जगमोहनपुर गजेंद्र सिंह प्रधान संजय कुमार प्रधान बी पी सिंह प्रधान नवाब सिंह प्रधान मुरारी सिंह राजपूत पूर्व प्रधान कपिल सिंह राजपूत बीडीसी सोहित दिवाकर सुरेश दिवाकर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
Karmakshetra TV अब Google News पर भी !