घर बैठे बिना पैसे खर्च किये आराम से टूटी हड्डी को बनाए मजबूत, जानिए यहाँ

अक्सर ऐसा हो जाता है कि खेलते वक्त बच्चों को या किसी दुर्घटना के चलते बड़ों को बोन फ्रैक्चर जैसी दर्द से भरपूर प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता है. नतीजन डॉक्टर का महंगा इलाज हजारों रुपयों का खर्चा.

ऐसे में हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप घर बैठे बिना पैसे खर्च किये आराम से मजबूती के साथ अपनी हड्डी जोड़ सकते हैं.

इसके लिए पौधे की पत्तियां स्टेम का यूज किया जाता है. जो पेशेंट महंगा ट्रीटमेंट अफोर्ड नहीं कर पाते उनके लिए ये पौधा किसी संजीवनी से कम नहीं है.

चलिए अब आपको इसके इस्तेमाल का तरीका भी बता देते हैं.
– इस पौधे की पत्तियों को सूखाकर पीस लें.
– पत्तियों के बराबर उदड़ दाल भी मिलाकर पीस लें.
– अब इसका गीला पेस्ट बना लें.
– ऊपर से बांस की लकड़ी को कुशा के सहारे बांध दें. कुशा देसी घास होती है.
– हर तीसरे दिन इस लेप को चेंज करते रहें.

सिर्फ लगाने से नहीं बल्कि इसके साथ आपको कुछ चीज़ें खानी भी पड़ेंगी जिससे इस लेप का असर भी जल्दी देखने को मिल सकता है. इसकी पत्तियों के साथ छोटी पीपली, गेहूं का भुना हुआ आटा, अर्जुन की छाल सभी को इक्वल क्वांटिटी में लेकर बारीक पीस लें. फिर इस बारीक पिसे हुए चूर्ण को 6 ग्राम घी के साथ मिक्स कर लें.

बता दें कि, हड़जोड़ के अंदर नेचुरल कैल्शियम पाया जाता है जो हडि्डयों को जोड़ने में मदद करता है. इसमें एंटीइंफ्लैमटरी गुण भी होते हैं जो हाथ- पैर की सूजन दर्द को कम करते हैं.

Related Articles

Back to top button