इटावा भरेह न्याय पंचायत में गुंजे हर-हर मोदी, घर-घर योगी के नारे*

*भरेह न्याय पंचायत में गुंजे हर-हर मोदी, घर-घर योगी के नारे*

चकरनगर/ इटावा। चकरनगर क्षेत्र मे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार। भाजपा पारपटटी के कद्दावर नेता मुकेश सिंह राजावत व सरमन सिंह सेंगर के नेतृत्व मे भरेह न्याय पंचायत में सैकड़ों लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी के भरथना प्रत्याशी सिद्धार्थ शंकर के लिए वोट मांगे, जिसमें ग्राम पंचायत पर्थरा प्रधान भूप सिंह निषाद के साथ सैकडों कार्यकर्ताओं ने हर-हर मोदी,घर-घर योगी जी के नारे लगाये व सरकार की उपलब्धिओं को भी गिनाया।

चकरनगर क्षेत्र के कद्दावर नेता मुकेश सिंह राजावत ने डोर टू डोर भारेश्वर सिद्ध पीठ का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के गांव में डोर-टू-डोर सघन प्रचार प्रसार का कार्य किया इससे काफी दिनों से सुसुप्त पड़े कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में जोश दिखाई देने लगा। उपरोक्त नेताओं ने घर घर जाकर योगी बाबा की अलख जगाने के लिए मतदाताओं से पुरजोर अपील की। मुकेश सिंह राजावत ने जब यह देखा कि लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सीमित दायरे में ही हम लोग तो टुकड़िय़ों के रूप में क्षेत्र के चारों तरफ चलें ना कि समूह बनाकर क्योंकि हमें मतदान के साथ-साथ सभी के स्वास्थ्य की भी फिक्र है।

Related Articles

Back to top button