Tuesday , September 17 2024
Breaking News

तो इस वजह से सुरेश रैना को नहीं मिली चेन्नई सुपर किंग्स में जगह, टीम के सीईओ ने किया ये बड़ा खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग  में दिग्गज अनुभवी क्रिकेटर सुरेश रैना दो दिवसीय आईपीएल नीलामी के दौरान अनसोल्ड रह गए थे।चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने बताया कि फ्रेंचाइजी ने रैना के लिए बोली क्यों नहीं लगाई।

कासी विश्वनाथ ने कहा, “रैना पिछले 12 वर्षों से सीएसके के लिए सबसे लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। बेशक, रैना का नहीं होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन साथ ही, आपको यह भी समझना चाहिए कि टीम की संरचना फॉर्म पर निर्भर करती है, और उस तरह की टीम जो कोई भी टीम रखना चाहेगी।”

कासी विश्वनाथ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हम उन्हें (सुरेश रैना) याद करेंगे, हम फाफ डु प्लेसिस को भी याद करेंगे जो पिछले एक दशक तक हमारे साथ रहे, यही नीलामी की प्रक्रिया और गतिशीलता है।”

वह आईपीएल इतिहास में 205 खेलों में 5,528 रन के साथ चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने सीएसके के लिए 4,687 रन बनाए हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !