Tuesday , September 10 2024
Breaking News

इटावा/ब्लॉक चकरनगर में समाजवादियों ने झोंकी ताकत।

चकरनगर इटावा/ब्लॉक चकरनगर में समाजवादियों ने झोंकी ताकत।
कार्तिकेय यादव सहित करीब एक दर्जन नेताओ ने चकरनगर क्षेत्र में मांगे घर घर वोट।

ब्लॉक चकरनगर में राजेश चौहान उर्फ बबलू भैया के नेतृत्व में पार्टी ने पूरी दमखम से प्रचार को तेज कर दिया है।
प्रो0 रामगोपाल यादव के पौत्र कार्तिकेय यादव ने सपा प्रत्याशी राघवेंद्र गौतम के लिए घर घर वोट मांगे।श्री यादव ने कहा कि चकरनगर क्षेत्र ने हमेसा समाजवादियों का साथ दिया चाहे जिलापंचायत सदस्य का चुनाव रहा हो या ब्लॉक प्रमुख का चुनाव।उन्होंने कहा विधानसभा के चुनाव में भी हमेसा पार्टी इस ब्लॉक से चुनाव जीतकर गयी है।

वही इस क्षेत्र का विकास भी समाजवादियों ने ही किया पुल हो या सड़क।
वही राजेश चौहान उर्फ बबलू भैया भी अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर चुनाव को देख रहे है।उनका कहना है कि ब्लॉक में एक बार फिर हम बड़े अंतर से जीतेंगे।
वही भाजपा प्रत्याशी के इस ब्लॉक में एकदम समय न देने से भाजपाइयों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है।
पूछने पर बताया कि प्रत्याशी के पास समय कम है सब जगह पहुँचना है तो चकरनगर में रात में एक दो जगह हो गए है शायद अब प्रचार को गति दे प्रत्याशी

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !