Tuesday , September 17 2024
Breaking News

इटावा शिवपाल’ के लिए बेटा ‘अंकुर’ का रोड शो, उमड़ा जनसैलाव

‘शिवपाल’ के लिए बेटा ‘अंकुर’ का रोड शो, उमड़ा जनसैलाव

जसवंतनगर(इटावा)। विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यहां के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के लिए उनके बेटे आदित्य यादव अंकुर ने नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं औऱ समर्थकों के साथ इतिहासिक रोड शो यहां निकाला।

लुधपुरा तिराहा से हाजी रफीक मियां की टाल से शुरू हुआ डेढ़ किलोमीटर लम्बा यह शो छिमारा रोड पर रामनरेश यादव पप्पू की आरा मशीन पर सम्पन्न हुआ।जहां खुद पप्पू ने सबका अभिनन्दन किया।मुख्य बाजार से गुजरे रॉड शो में ढोल  तांशो की गूंज के साथ मुलायम, अखिलेश, शिवपाल जिन्दावाद के नारे गूंज रहे थे। मुख्य बाजार में भव्य स्वागत पुष्पवर्षा के साथ हुआ।रास्ते मे जैन मंदिर पर  निक्का जैन, प्रवीण जैन, आदि जैन समाज के लोगों ने भव्य आगवानी की।

पूर्व प्रमुखअनुज मोंटी यादव,आलोक दीक्षित, कामिल कुरेशी, प्रदीप आढ़तिया, मयंक  विधौलिया, मनोज यादव लल्ला, ऋषिकांत कि चतुर्वेदी, माया यादव, सत्यवती यादव, विनय पांडेय,  हाजी सलीम खां, वसीम खां,बल्लू यादव, विनोद यादव लम्बरदार,मजरुलल्लाह लड्डन, सत्यनारायण शंखबार,अमर प्रताप यादव समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भी रोड शो में शिरकत की

———

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !