Thursday , April 25 2024
Breaking News

इटावा आज हुए दूसरे चरण के मतदान को लेकर कई जगह ईवीएम हुई खराब को लेकर बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता व एडबोकेट सीमा कुशवाहा का बयान

 

इटावा आज हुए दूसरे चरण के मतदान को लेकर कई जगह ईवीएम हुई खराब को लेकर बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता व निर्भया केस लड़ने वाली एडवोकेट सीमा कुशवाहा ने कहा कि

—-जब तक केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार है तब तक ईवीएम मशीनें खराब होती रहेगीऔऱ जब यह सरकार बदल जाएगी तो ईवीएम खराब होना बंद हो जाएगी

—–आज हुए दूसरे फेज के मतदान को लेकर कहा कि हमारी बीएसपी पार्टी अच्छे मतों से जीतकर आ रही है

—वहीं हिजाब के मामले में कहा कि मौजूदा सरकार इस समय इस तरह के मुद्दे ही ढूढने की कोशिश करती है जो देश मे सांप्रदायिकता पैदा कर सके,

—-हिजाब का मामला कोर्ट में है हिजाब का मामला यूपी के चुनाव में कोई असर नही डालेगा जनता सब समझ चुकी है,

—-उन्नाव में हुए मामले को लेकर कहा कि में वहां के एसपी से मिली हु और इस मामले में जल्द कार्यवाही होगी डीएम से मिली हु और इस केस में लड़ूंगी मेने अपना लोकल वकील खड़ा कर दिया हु,लड़की का दुबारा से पोस्टमार्टम होगा,में निर्भया की तरह उस बेटी को न्याय के अलावा अन्य जो केश अलग अलग जनपदों में हुए है उनको भी फाइट करूंगी