डी फार्मा में विद्या ज्योति काॅलेज आफ फार्मेसी बाजपुर के विद्यार्थियों का रहा बेहतर परीक्षाफल

राहुल मौर्य

बाजपुर । 28 जून- उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद रूड़की द्वारा आयोजित डी फार्मा प्रथम वर्ष का परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें विद्या ज्योति काॅलेज आफ फार्मेसी बाजपुर के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक अर्जित किये। जिसमें अंजू बाला पुत्री गुरचरन सिंह निवासी जहांगीरपुर रूद्रपुर ने 876/1050 अंकों के साथ प्रथम, केशव सिंह पुत्र महकराज सिंह निवासी बाजपुर ने 792/1050 अंक प्राप्त कर द्वितीय व कु. मनतशा पुत्री इरफान अली निवासी शास्त्री नगर केलाखेड़ा ने 764/1050 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्या ज्योति काॅलेज आंफ फार्मेसी बाजपुर के चेयरमैन अजय डबास, प्राचार्य हरप्रीत कौर, वरिष्ठ भाजपा नेता अमर पाण्डेय सहित समस्त काॅलेज स्टाॅफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

Related Articles

Back to top button