Friday , November 8 2024
Breaking News

औरैया,विद्या की देवी सरस्वती का पूजन कर छात्र/ छात्राओं ने मांगा ज्ञान*

*औरैया,विद्या की देवी सरस्वती का पूजन कर छात्र/ छात्राओं ने मांगा ज्ञान*

*विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल द्वारा विधि विधान से किया गया मां सरस्वती का पूजन*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद क्षेत्र के पाता मार्ग से सटे ग्राम फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राओं ने बड़े ही विधि विधान व हर्षोल्लास धूमधाम पूर्वक से मां सरस्वती का हवन व पूजा अर्चन कर अज्ञान को नष्ट कर ज्ञान मांगा
शनिवार को विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के मजरा फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल में वसंत पंचमी पर्व को लेकर विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राओं में सुबह से ही खासा उत्साह का माहौल दिखाई दिया विद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की मनोहर झांकी सजाई गई जो विद्यालय में आकर्षण का केंद्र बिंदु रही विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल द्वारा वेदाचार पंडित राजेश कुमार के सौजन्य से विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राओं ,ने वैदिक मंत्रों द्वारा हवन पूजन अर्चन किया जिसमे समस्त छात्र छात्राओं ने पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ने के लिए पूर्ण आहुतियां डाली व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कहा कि हम सबको मां सरस्वती की नित्य प्रति पूजा अर्चना करनी चाहिए जिससे कि मां सरस्वती हम पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखे विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं से कहना है की शिक्षा की देवी सरस्वती का हमेशा सम्मान करो जिससे वह हमेशा आपके ऊपर कृपा बनाए रखेगी विद्यालय के प्रबंधक श्री चंद पाल ने भी मां सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा माघ माह की पंचमी को मां सरस्वती की पूजन का विधान माना गया है इस दिन से मौसम में परिवर्तन आ जाता है इस पर्व की ऐसी मान्यता है अंत में विद्यालय के समस्त छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर संस्थापक कढ़ोरी लाल, शिवकुमार, तार बाबू, नरेंद्र कुमार,सोनू पाल, नीलेश कुमार,रामसेवक, धीरसिंह, अब्दुल अंसारी, लकी बाबू, भारत सिंह,आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *