सेल एग्री कमोडिटीज लिमिटेड द्वारा फतेहउल्लाहपुर परिसर में भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

रिपोर्ट आसिफ अंसारी
दिनांक 13 मई 2025 को सेल एग्री कमोडिटीज लिमिटेड द्वारा फतेहउल्लाहपुर स्थित अपने परियोजना परिसर में एक दिवसीय भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन कंपनी के महाप्रबंधक श्री प्रिंस गखर, एच.आर. हेड श्री हिमांक यादव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पॉपुलर हॉस्पिटल, ए-2, एन-10/60, डीएलडब्ल्यू रोड, फ्लाईओवर के पास, ककरमत्ता, वाराणसी का विशेष सहयोग रहा, जिसने इस आयोजन के लिए चिकित्सकों एवं आवश्यक जांच उपकरणों की व्यवस्था की।
इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य न केवल कंपनी के कर्मचारियों बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी बुनियादी और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, हेमोग्लोबिन, ईसीजी, वजन, नेत्र परीक्षण तथा अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई गई। बड़ी संख्या में लोगों ने इस शिविर में भाग लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया।
कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ फतेहउल्लाहपुर व आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने भी इस शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों में शिविर को लेकर खासा उत्साह देखा गया। स्वास्थ्य सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की गईं, जिससे ग्रामीण समुदाय को न केवल राहत मिली, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री प्रिंस गखर ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल एक व्यावसायिक इकाई के रूप में कार्य करना नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाना है। स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम कंपनी के सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) का हिस्सा हैं, और भविष्य में भी हम ऐसे आयोजन नियमित रूप से करते रहेंगे, जिससे हमारे कर्मचारियों के साथ-साथ आस-पास के समुदायों को भी लाभ मिल सके।”
एच.आर. हेड श्री हिमांक यादव ने भी शिविर की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि कंपनी हमेशा अपने कर्मचारियों और आसपास के समाज के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहती है। इस प्रकार के आयोजन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाते हैं और समय रहते बीमारियों की पहचान कर उनका उचित उपचार संभव हो पाता है।
शिविर के समापन पर सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श पत्र दिए गए और ज़रूरतमंदों को आगे की चिकित्सा के लिए पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी में रेफर भी किया गया। कंपनी की ओर से सभी चिकित्सकों, सहयोगी स्टाफ और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सेल एग्री कमोडिटीज लिमिटेड
महाप्रबंधक
Project Site:
गांव: फतेहउल्लाहपुर, तहसील व जिला: गाज़ीपुर – 233302
मोबाइल: 9005092109, 9005092139
ईमेल: [email protected]