Tuesday , January 21 2025
Breaking News

पातेपुर थानान्तर्गत पेट्रोल पम्प लूट की घटना का सफल उदभेदन

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली, बिहार : वैशाली जिले की पातेपुर थानांतर्गत बीते 8 जुलाई को रात्रि  लगभग साढ़े दस बजे बाजितपुर पेट्रोल पंप के नोजलेमैन से एक बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा करीब 41000 रुपए लूट की घटना घटित हुई थी।

उक्त घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक वैशाली के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया,जिसमे एसडीपीओ महुआ,जिला आसूचना इकाई एवं पातेपुर थाना को शामिल किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा छापेमारी के क्रम में पातेपुर थानांतर्गत नीरपुर चपकी पोखर के समीप ब्रह्मस्थान के चबूतरा पर से घटना में शामिल अपराधकर्मी नीरपुर कुशाही निवासी महेश राय के पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

हर किशोर राय, पुलिस अधिक्षक, वैशाली

अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधकर्मी विजय कुमार की तलाशी के क्रम में उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है तथा लूटी गई राशि में से 5250 रुपए बरामद किया गया है। तथा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *