पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया पैदल गश्त

Report By:आसिफ अंसारी
गाजीपुर: आज दिनांक 07 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने आगामी होली पर्व और रमजान माह के पहले शुक्रवार की नमाज को लेकर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया।
यह रूट मार्च खुदाईपुर से चीतनाथ होते हुए नखास से एम.ए.एच. इंटर कॉलेज तक मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र नाथ नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित पुलिस बल एवं पीएसी बल के जवान मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गाजीपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए हैं और पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
प्रशासन द्वारा किए गए इस रूट मार्च से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है, और पुलिस की सतर्कता से त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की उम्मीद है।