पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने किया सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन

रिपोर्ट आसिफ अंसारी

आज दिनांक 16 मई 2025 को पुलिस लाइन सभागार, गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

सैनिक सम्मेलन:

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिस बल के कर्मचारियों से संवाद किया गया। सम्मेलन में कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं पेशेवर समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। अधीक्षक महोदय ने सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण हेतु स्पष्ट निर्देश दिए। सम्मेलन का उद्देश्य बल का मनोबल बढ़ाना, संवाद स्थापित करना तथा कर्मचारियों को प्रेरित करना रहा।

अपराध समीक्षा बैठक:

सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारीगण तथा थाना प्रभारियों / थानाध्यक्षों के साथ एक विस्तृत अपराध समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित हो रहे अपराधों की प्रकृति, अपराधियों की गतिविधियों तथा अपराध नियंत्रण से संबंधित रणनीतियों पर चर्चा की गई।

महोदय ने विशेष रूप से महिला संबंधी अपराधों, टॉप-10 अपराधियों, गुंडा एवं माफिया तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अपराध की रोकथाम एवं जांच की गुणवत्ता में सुधार हेतु आधुनिक तकनीकी उपायों जैसे कि सीसीटीवी कैमरों की स्थापना व लिंकिंग, कंट्रोल रूम की स्थापना, बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।

जन सहभागिता व पारदर्शिता पर बल:

बैठक में जन सुनवाई प्रार्थना पत्रों, आई.जी.आर.एस. शिकायतों, तथा पुलिस पेंशनर्स की बैठक की भी समीक्षा की गई। महोदय ने “ऑपरेशन दृष्टि” और “त्रिनेत्र” जैसे अभियानों की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए इन्हें और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिए।

उपस्थिति:

इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षगण, एवं अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button