पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन ने किया थाना मधुबन का वार्षिक निरीक्षण, नवनिर्मित मालखाने का हुआ उद्घाटन

Report By : आसिफ अंसारी
मऊ : आज दिनांक 10.05.2025 को पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा थाना मधुबन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस व्यवस्था, थाना परिसर की स्थिति, कर्मचारियों की कार्यप्रणाली और दस्तावेजों के रखरखाव का गहन परीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत गार्द की सलामी से हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय ने सलामी गार्द में तैनात पुलिसकर्मियों के ड्रेस और टर्नआउट का निरीक्षण किया। इसके बाद थाना परिसर का भ्रमण करते हुए उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा और परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों को सुव्यवस्थित करने, लावारिस वाहनों और जब्त मालों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिसर की सफाई और व्यवस्था को उच्च स्तर पर बनाए रखा जाए।
थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने विभिन्न रजिस्टरों और रिकॉर्ड की स्थिति देखी और उन्हें अद्यतन रखने के सख्त निर्देश दिए। मालखाना, बन्दीगृह (हवालात), भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों और सीसीटीएनएस कक्ष की भी जांच की गई। जहां आवश्यक सुधार की आवश्यकता महसूस हुई, वहां संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए, इलामारन ने वहां तैनात महिला आरक्षियों से बातचीत की और उन्हें प्राप्त प्रार्थना पत्रों का त्वरित व पारदर्शी निस्तारण करने के साथ-साथ पीड़ितों से नियमित फीडबैक लेने के लिए भी कहा। उन्होंने महिला सहायता प्रणाली को और अधिक संवेदनशील व सक्रिय बनाने पर बल दिया।
निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना मधुबन में निर्मित नए मालखाने का उद्घाटन भी किया गया। उन्होंने कहा कि एक व्यवस्थित और सुरक्षित मालखाना किसी भी थाने के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिससे माल के रखरखाव व सुरक्षा में सुधार आएगा।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मधुबन श्री अभय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक श्री संजय त्रिपाठी सहित थाना मधुबन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरे निरीक्षण के दौरान एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल रहा, जिससे थाना स्टाफ को बेहतर कार्यप्रणाली की दिशा में प्रोत्साहन मिला।