रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार
वैशाली,बिहार : पुलिस अधीक्षक वैशाली के द्वारा पातेपुर थाना का निरीक्षण किया गया। जिसमें एसपी द्वारा निम्नांकित दिशा निर्देश दिए गए।
01. थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई रखेंगे ।
02. थाना के दैनिक कार्य हेतु नियमानुकूल आत्मनिर्भर फंड का उपयोग करेंगे।
03. थाना के सभी पंजी /अभिलेखों को अद्यतन स्थिति में रखेंगे ।
04. थाना के सभी पंजियों को डीसीआरबी शाखा से मिलान करने हेतु निर्देश दिया गया।
05. शराब तस्करी की सूचना संकलन कर शराब बिक्री पर अंकुश एवं शराब तस्करो / माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे।
06. वाहन जांच में नियमित रूप से HHD डिवाइस से चालान काटेंगे एवं मद्यपान संबंधित मामले में ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेंगे।
07. थाना क्षेत्र के सभी दागियों को सत्यापित करेंगे एवं वर्तमान स्थिति से दागी पंजी को अद्यतन रखेंगे।
08. थाना भवन के चारों ओर चारदिवारी के साथ ही थाना परिसर में मरम्मती से संबंधित सभी कार्यों हेतु पत्राचार करने का निर्देश दिया गया।
09. महोदय द्वारा अनुसंधानकर्ता वार गंभीर कांडों की समीक्षा की गई साथ ही कांडों में गिरफ्तारी एवं तीव्रता से निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया।
10. CCTNS पर नियमित रूप से अधिक से अधिक संख्या में कांड दैनिकी की प्रविष्टि करेंगे।
11. सिरिस्ता कक्ष में सभी संचिकाओं एवं पंजीयों को तरतीब वार सजाकर रखने हेतु निर्देश दिया गया।
12. थाना का सरकारी लैंडलाइन नंबर का पूरे थाना क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
13. महिला हेल्प डेस्क के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु निर्देश दिया गया।
14. क्रिमिनल परेड पंजी का अवलोकन किया गया एवं महोदय द्वारा इसे अद्यतन रखने हेतु निर्देश दिया गया।
15. लंबित कांडों का निष्पादन स्पीडी ट्रायल के माध्यम से करने व कांडो के वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया।