Tuesday , September 10 2024
Breaking News

स्वीडिश अभिनेत्री एली अवराम को बॉलीवुड में पूरे हुए 10 साल, फिल्म में काम करने के लिए किये थे इतने स्ट्रगल

एली अवराम ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं स्वीडिश अभिनेत्री एली की मानें तो भारत आने के लिए उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी थी एली अमिताभ बच्चन की गुड बॉय और टाइगर श्रॉफ की गणपत में नजर आएंगी

एली अवराम इसी महीने में स्वीडन से भारत आई थी। एली ने कई सालो तक पैसे जमा किए ताकि वे अपने सपनो को पूरा करने के लिए भारत आ सकें, और अब इस बहुमुखी अदाकारा को हमारे में आए एक दशक पूरे हो चुके हैं।

एली ने कहा कि ‘मैंने भारत आने के लिए पैसे जमा किया करती थी और यहां आकर अपने सपनो को पूरा करना चाहती थी। और अब वे सारे सपने धीरे धीरे साकार हो रहे हैं। मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे इस 10 साल के सफर में मेरा साथ दिया, जो मेरे लिए फरिश्ते बनकर आए और मेरे अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे।’

बकौल एली- ‘उन सारे डायरेक्टर, मेरे साथी जिन्होंने मुझे अपने साथ काम करने का अवसर दिया। दस साल का यह सफर बहुत ही उतार चढ़ाव से भरपूर रहा पर उम्मीदों ने साथ कभी नही छोड़ा। इस देश ने मुझे जीवन के कई मायनों को सिखाया और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया है।’

स्वीडिश अभिनेत्री एली ने अपने लुक और अपने परफॉर्मेस से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो एली अवराम दो जबरदस्त प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। अमिताभ बच्चन की गुड बॉय और टाइगर श्रॉफ की गणपत का हिस्सा हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !