Monday , May 29 2023
Breaking News

इटावा मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जी जान से जुटी स्वीप टीम

*मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जी जान से जुटी स्वीप टीम*

*इटावा:-* मत डालना हमारा अधिकार ही नही परम् कर्तव्य है, राष्ट्रहित मे वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से एडीएम उपनिर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि के सयुक्त निर्देशन मे समाजसेवी हरिशंकर पटेल, डूडा की सीएमएम -फरहत इकबाल एव डीपीएम- सुनील कुमार की देखरेख में स्वीप के सहयोगी हरिशंकर पटेल ने मतदान करने की शपथ दिलाई।


जागरूकता अभियान में नारे लगाते हुए तथा पट्टिकाओ के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, नगरपालिका एवं समाज उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग सुन्दरपुर वार्ड मैं मत डालने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली