Saturday , September 28 2024
Breaking News

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के महंत परशुराम सभागार में अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया

ऋषिकेश: श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के महंत परशुराम सभागार में अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सामंजस्य स्थापित हुआ,अभिभावकों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसका निराकरण प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के द्वारा किया गया।इस अवसर पर इस जनसभा में चुनाव द्वारा एक नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई जिसमें अध्यक्ष श्री राम कृपाल गौतम,उपाध्यक्ष मेजर गोविंद सिंह रावत प्रधानाचार्य, मंत्री यमुना प्रसाद त्रिपाठी वरिष्ठ प्रवक्ता, उपमंत्री मिंटू पाल, कोषाध्यक्ष निर्मला भट्ट, सदस्य राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार,शोभा कश्यप,रेखा,श्रीकांत,अनीता पोखरियाल,आरती दुबे और अध्यापिकाओं में सुशीला बर्थवाल, शकुंतला आर्य, ज्योतिर्मय शर्मा को कार्यकारिणी में स्थान मिला|

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य अभिभावकों की सहायता से छात्रों की समस्याओं का समाधान करना है और विद्यालय में एक उत्कृष्ट शैक्षिक माहौल उत्पन्न करना है, जिससे हमारे बच्चे अच्छी-अच्छी जगह पर बड़ी-बड़ी पोस्टों पर नौकरी प्राप्त कर एक उत्कृष्ट समाज का निर्माण करें, एक सभ्य समाज का निर्माण करें और अपने को और अपने परिवार को खुशहाल रखें। मौके पर यमुना प्रसाद त्रिपाठी , लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह , जितेंद्र बिष्ट , शिव प्रसाद बहुगुणा , रंजन अंतवाल , शालिनी कपूर, नीलम जोशी , जयकृत रावत, रंजन अंथवाल विवेक शर्मा, प्रवीन रावत अन्य उपस्थित थे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !