Monday , April 15 2024
Breaking News

इटावा विक्टर पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाये निकल रहे है मतदान के लिये जागरूक करने

*विक्टर पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक किया*

*इटावा।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महावीर नगर स्थित विक्टर पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने सभी अभिभावकों को मतदान देने के लिए जागरूक करने का मिशन चलाया और उन्हें बताया कि मतदान आपका अधिकार एवं जिम्मेदारी दोनों है,अपनी इस जिम्मेदारी को हर जरूरी काम से समय निकाल कर अवश्य पूरा करें, आपको अपने मत का उपयोग देशहित में करना चाहिए।हमें मत देने से पहले सोचना चाहिए कि कौन सी पार्टी देश को एवं देश के सम्मान को बढ़ाने के लिए अग्रसर है।अभिभावकों ने भी शिक्षकों की इस बात का पूर्ण सम्मान एवं समर्थन किया और वादा किया कि हम अपने मत का उपयोग करने अवश्य जाएंगे।*

*इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह ने कहा की हम सब एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जिसमें लोगों के लिए लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार का शासन चलता है।हम सभी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के हित में वोट अवश्य देना चाहिए।प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना केशरवानी ने सभी छात्र छात्राओं को अपने अभिभावक एवं आसपास रहने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा दी।