नगर पंचायत की दुकान के निर्माण में लगा भ्रष्टाचार का दीमक

ठेकेदार द्वारा पीली ईटों से कराया जा रहा दुकानों का निर्माण

रामपुर: जहां एक और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावे कर रही है। तो वहीं दूसरी और नगर मे नगर पंचायत मसवासी में विकास कार्यों के मानकों को ताक पर रखकर ठेकेदार द्वारा मोहल्ला चाऊपुरा में दुकानो का निर्माण कार्य घटिया एवं पीली ईंटों से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार द्वारा पीली ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। नगर पंचायत में मसवासी द्वारा नगर मे विकास कार्य कराये जा रहे है। कही सड़को व नालियो की मरम्मत का कार्य चल रहा है तो वही मोहल्ला चाऊपुरा के वार्ड नंबर एक में गाटा संख्या 566 पर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। इन दुकानों में ठेकेदार द्वारा पीली ईट व घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन दुकानों का ठेकेदार दुकानों में मानक अनूरूप सामग्री नही लगा रहा है। वही इस पूरे मामले में नगर पंचायत में अश्वासी के संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी मांगी गई तब अधिकारियों ने इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया वही ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे घटिया सामग्री के निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोग इस मामले पर अपना विरोध जाता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button